Maharajganj

पनियरा जंगल मे मिला नर कंकाल इलाके में मचा हड़कंप


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  परतावल मार्ग पर स्थित बांकी जंगल के बेलसपुर बीट में बुधवार को दिन में एक अज्ञात शव मिला जो कंकाल में परिवर्तित हो चुका था । मौके पर पहुँची पनियरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की सूचना पर सीओ सदर मौके पर पहुँच मामले को देख पुलिस को दिशा निर्देश दिया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बभनौली - परतावल मार्ग पर स्थित जंगल के अंदर सड़क से लगभग डेढ़ किलोमीटर अंदर से सड़े हुए शव की तरह बदबू आ रही थी जिसकी चर्चा पास में स्थित बभनौली चौराहे पर होने लगी । चर्चा की जानकारी पुलिस को हुई तो थानाध्यक्ष पनियरा निर्भय कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त जंगल मे शव खोजने के लिए पुलिस लगा दिया । कुछ देर बाद उक्त जंगल मे एक अज्ञात शव मिला जो कंकाल में तब्दील था। एएसपी आतिश कुमार सिंह ने बताया कि पनियरा बभनौली जंगल के पास मुख्य मार्ग से एक डेढ़ किलो मीटर अंदर एक शव कि सूचना प्राप्त हुई है। सूचना पर तत्काल पुलिस अधिकारी द्वारा मोका मुआयना किया गया जो देखने से प्रतीत हो रही है कि काफी पुराना है और कुछ हिस्सा कंकाल के रूप में परिवतीत हुआ है। शव के पास कीटनाशक दवा व सीसी भी बरामद हुई है। जिसके प्रथम दृष्टि आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। इसमें अभी और गहनता से जांच की जा रही है।  अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है। पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जांच कर अग्रिम करवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची